{राजनैतिक वातावरण से जुड़े लेखन के सन्दर्भ में आज के समय में किसी रचनाकार पर इधर का या उधर का होने का आरोप बहुत आसानी से लगाया जा सकता है और ऐसे सृजन की प्रभावोत्पादकता भी कुछ दायरों को तोड़ पाने में असफल ही रहेगी। इसके बावजूद तमाम आरोपों और आलोचनाओं की संभावनाओं से भरे जटिल वातावरण में भी मुझे अपनी समझ और चिंतन के अनुसार अपने दायित्व को (भागने की बजाय) समझना जरूरी लगता है। हाँ, ऐसे समय में, किसी की दृष्टि में हम सफल हैं या असफल, इस प्रश्न को पीठ पर लादकर चलना मैं जरूरी नहीं मानता।
तो प्रस्तुत है रचना ‘सरकार-सरकार’}
नगर का चौतरफा भ्रमण करते हुए सभास्थल पर पहुँचने तक उनका चेहरा लटक चुका था। उन्होंने अपने पी.ए., जिसे वे प्यार से ‘बिछौना’ कहते थे, को तलब किया और गुप्त मंत्रणा के लिए एक कमरे में बन्द हो गये।
‘‘बिछौना, क्या है यह सब?’’
‘‘सर, मैं कुछ समझा नहीं?’’
‘‘भई, इस नगर के चारों ओर जो कंकालों के ढेर लगे थे। कहाँ गये वे सब?’’
‘‘सर, वे सब तो नए मुख्यमंत्री ने हटवाकर डिस्पोज करवा दिए। एक तरह से, सर अच्छा ही हुआ। यदि किसी पत्रकार या नई सरकार की पार्टी के किसी प्रवक्ता का ध्यान कंकालों के उन ढेरों पर चला जाता तो जवाब तो अपन लोगों को ही देना पड़ता। सर, आखिर इनके लिए जिम्मेवार तो दस साल सत्ता में रही हमारी पार्टी की ही...’’
‘‘कहीं तुम इस बाबा से मिल तो नहीं गए हो, जो ऐसी बहकी हुई बात कर रहे हो? हमारी पार्टी कैसे जिम्मेवार होती? ये सब तो उन्हीं अधिकारियों का किया धरा था, जो इस साधु की सरकार के लिए भी काम कर रहे हैं। मैं आसानी से उन कंकालों का ठीकरा इस सरकार के सिर पर फोड़ सकता था। आज मैंने अपना पूरा भाषण इसी को ध्यान में रखकर तैयार किया था पर यहाँ तो सूपड़ा साफ है। ...लेकिन इस साधू बाबा ने बिना किसी शोर-सराबे के इन कंकालों को हटवाया क्यों? क्या इनकी बदबू राजधानी तक पहुँचने लगी थी!’’
‘‘सर, बाबा का भी यही कहना था कि इन कंकालों के लिए मुख्यतः अधिकारी लोग जिम्मेवार होते हैं। लेकिन राजनीतिज्ञों की पारस्परिक प्रतिस्पर्धा का लाभ उठाकर ठीकरा उनके और अपने पूर्ववर्ती अधिकारियों के ऊपर फोड़ते रहते हैं। इसलिए एक बार सफाई जरूरी है, इसके बाद प्रत्येक अधिकारी के कार्यकाल को कंकाल की उपस्थिति की दृष्टि से भी परखा जायेगा और उनकी जवाबदेही तय की जायेगी।’’
‘‘हूँ...ऽ..., तो ये मुख्यमंत्री कुछ ज्यादा ही तेज है!....चलो कोई बात नहीं...हम भी तो उसके बड़े भाई....।’’
और अगले दिन, नेताजी के तीखे भाषण की रिपोर्टिंग मीडिया में छाई हुई थी, ‘‘मौजूदा सरकार कंकालों में उलझी हुई है। अधिकारी कंकाल तैयार कर रहे हैं और सरकार उन्हें डिस्पोज करने में लगी है ताकि उसके अधिकारियों और मंत्रियों के काले कारनामे जनता के सामने न आ सकें, उनका कोई सबूत न बन सके। हमने अपनी सरकार के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती थी। किसी अधिकारी के कारनामे पर पर्दा नहीं डाला था, कोई सबूत नहीं मिटाया था। नई सरकार को अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने तो सबूत ही मिटा दिए। ये जनता की कैसी सरकार है, देखना अपना कार्यकाल पूरा करते हुए ये पूरी जनता को कंकालों में बदलकर डिस्पो....।’’
तो प्रस्तुत है रचना ‘सरकार-सरकार’}
नगर का चौतरफा भ्रमण करते हुए सभास्थल पर पहुँचने तक उनका चेहरा लटक चुका था। उन्होंने अपने पी.ए., जिसे वे प्यार से ‘बिछौना’ कहते थे, को तलब किया और गुप्त मंत्रणा के लिए एक कमरे में बन्द हो गये।
‘‘बिछौना, क्या है यह सब?’’
‘‘सर, मैं कुछ समझा नहीं?’’
‘‘भई, इस नगर के चारों ओर जो कंकालों के ढेर लगे थे। कहाँ गये वे सब?’’
‘‘सर, वे सब तो नए मुख्यमंत्री ने हटवाकर डिस्पोज करवा दिए। एक तरह से, सर अच्छा ही हुआ। यदि किसी पत्रकार या नई सरकार की पार्टी के किसी प्रवक्ता का ध्यान कंकालों के उन ढेरों पर चला जाता तो जवाब तो अपन लोगों को ही देना पड़ता। सर, आखिर इनके लिए जिम्मेवार तो दस साल सत्ता में रही हमारी पार्टी की ही...’’
‘‘कहीं तुम इस बाबा से मिल तो नहीं गए हो, जो ऐसी बहकी हुई बात कर रहे हो? हमारी पार्टी कैसे जिम्मेवार होती? ये सब तो उन्हीं अधिकारियों का किया धरा था, जो इस साधु की सरकार के लिए भी काम कर रहे हैं। मैं आसानी से उन कंकालों का ठीकरा इस सरकार के सिर पर फोड़ सकता था। आज मैंने अपना पूरा भाषण इसी को ध्यान में रखकर तैयार किया था पर यहाँ तो सूपड़ा साफ है। ...लेकिन इस साधू बाबा ने बिना किसी शोर-सराबे के इन कंकालों को हटवाया क्यों? क्या इनकी बदबू राजधानी तक पहुँचने लगी थी!’’
‘‘सर, बाबा का भी यही कहना था कि इन कंकालों के लिए मुख्यतः अधिकारी लोग जिम्मेवार होते हैं। लेकिन राजनीतिज्ञों की पारस्परिक प्रतिस्पर्धा का लाभ उठाकर ठीकरा उनके और अपने पूर्ववर्ती अधिकारियों के ऊपर फोड़ते रहते हैं। इसलिए एक बार सफाई जरूरी है, इसके बाद प्रत्येक अधिकारी के कार्यकाल को कंकाल की उपस्थिति की दृष्टि से भी परखा जायेगा और उनकी जवाबदेही तय की जायेगी।’’
‘‘हूँ...ऽ..., तो ये मुख्यमंत्री कुछ ज्यादा ही तेज है!....चलो कोई बात नहीं...हम भी तो उसके बड़े भाई....।’’
और अगले दिन, नेताजी के तीखे भाषण की रिपोर्टिंग मीडिया में छाई हुई थी, ‘‘मौजूदा सरकार कंकालों में उलझी हुई है। अधिकारी कंकाल तैयार कर रहे हैं और सरकार उन्हें डिस्पोज करने में लगी है ताकि उसके अधिकारियों और मंत्रियों के काले कारनामे जनता के सामने न आ सकें, उनका कोई सबूत न बन सके। हमने अपनी सरकार के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती थी। किसी अधिकारी के कारनामे पर पर्दा नहीं डाला था, कोई सबूत नहीं मिटाया था। नई सरकार को अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने तो सबूत ही मिटा दिए। ये जनता की कैसी सरकार है, देखना अपना कार्यकाल पूरा करते हुए ये पूरी जनता को कंकालों में बदलकर डिस्पो....।’’
No comments:
Post a Comment